विधायक ने परिवार के साथ किया कंबल वितरण

बेरमो फोटो जेपीजी 14-25 कंबल का वितरण करते विधायतभंडारीदह. मकर संक्रांति के अवसर पर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो व उनकी धर्मपत्नी बेबी देवी ने बुधवार को अपने निवास सिमराकुल्ही में सैकड़ों गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया. अलारगो, सरैयाटांड, गट्टीगढा, मल्हार टोला के ग्रामीणों को कंबल बांटा. मौके पर बेबी देवी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 9:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 14-25 कंबल का वितरण करते विधायतभंडारीदह. मकर संक्रांति के अवसर पर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो व उनकी धर्मपत्नी बेबी देवी ने बुधवार को अपने निवास सिमराकुल्ही में सैकड़ों गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया. अलारगो, सरैयाटांड, गट्टीगढा, मल्हार टोला के ग्रामीणों को कंबल बांटा. मौके पर बेबी देवी ने कहा कि गरीबों की सेवा पुण्य का काम है. इस कड़ाके के ठंड में गरीब-गुरबे ठिठुर रहे हैं. ऐसे लोगों का सहायता करना हमारा कर्तव्य है. मौके पर मुखिया भुनेश्वर महतो, पंसस दयाल तुरी, अजय महतो, राजिकशोर पुरी आदि मौजूद थे.