17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कथारा, ढोरी व बीएंडके एरिया के 28 कोलकर्मी सेवानिवृत्त

कथारा, ढोरी व बीएंडके एरिया के 28 कोलकर्मी सेवानिवृत्त

कथारा/फुसरो.

सीसीएल के कथारा, ढोरी और बीएंडके एरिया के 28 कर्मी अगस्त माह में सेवानिवृत्त हुए. शनिवार को तीनों एरिया में प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर इन्हें विदाई दी गयी. कथारा एरिया के सेवानिवृत्त 18 कर्मियों को ऑफिसर्स क्लब में समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. क्षेत्र के जीएम संजय कुमार, जारंगडीह पीओ बिनोद कुमार, एसओपी जयंत कुमार, एसओ सेफ्टी सीबी तिवारी व एसीसी सदस्यों ने माला पहना कर व शॉल ओढ़ा कर उन्हें सम्मानित किया. उपहार स्वरूप श्रीफल, सेवानिवृत्त अवधि प्रमाण पत्र, डिनर सेट, धार्मिक पुस्तक, मेडिकल कार्ड दिया. सेवानिवृत्त होने वालों में कथारा कोलियरी के केटेगरी वन कारू मांझी, ड्राइवर कौशल यादव, कथारा वाशरी के मजदूर दुखु मांझी, दुर्जन सोरेन, जारंगडीह कोलियरी के सेवा लाल टुडू, महेंद्र रजवार, रामेश्वर गोप, सुरेश कुमार शर्मा, रमेश कुमार शर्मा, स्वांग वाशरी के लालधारी तुरी, लीलू कमार, गुजा कमार, स्वांग कोलियरी के रमेश बेलदार, गोविंदपुर परियोजना के बालेश्वर महतो, कृष्णा बाउरी, कृष्णा प्रजापति, सुरेश नायक, सीताराम मांझी आदि हैं. जीएम ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करें, सामाजिक आदि कार्यों में व्यस्त रहे. अपने को कंपनी से अलग नहीं समझे. आवश्यकता पड़ने पर स्वयं कार्यालय आकर मिले. मौके पर एसओपी जयंत कुमार, एसओ एक्स जीएस पैंकरा, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल सहित एसीसी सदस्य एजेकेएसएस के सचिन कुमार, जेसीएमयू के इकबाल अहमद, सीसीएल सीकेएस के राजू स्वामी, एचएमकेयू के शमसुल हक, जमसं के अशोक रविदास, एटक के मथुरा सिंह यादव, सीएमयू के पीके जायसवाल के अलावा प्रदीप कुमार यादव, वसंत घांसी, शैलेंद्र प्रसाद, जितेंद्र कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, हरि मुंडा, देवकी देवी, डेगलाल सिंह आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल ने किया.

ढोरी क्षेत्र के जीएम कार्यालय स्थित सभागार में एरिया के सेवानिवृत्त छह कर्मियों को जीएम रंजय कुमार सिन्हा व श्रमिक प्रतिनिधियों ने सम्मानित किया और उपहार भेंट किये. इसमें भगवान दास मल्लाह, भालू दलाई, राश मोहन भूमीज, भुनवा कहार, बृज राम, नेमचंद महतो शामिल हैं. जीएम ने कहा कि इन सेवानिवृत्त कर्मियों ने कंपनी के हित में काफी योगदान दिया है. पिछले वर्ष लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन कर ढोरी क्षेत्र ने कीर्तिमान स्थापित किया है. मौके पर एसडीओसीएम पीओ शैलेश प्रसाद, एएफएम मो शाहिद हुसैन, सेल अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, कार्मिक प्रबंधन तौकीर आलम, अभिषेक कुमार सिन्हा, कुमारी माला, यूनियन प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, राजू बुकिया, बैजनाथ महतो, भीम महतो, गोवर्धन रविदास, विकास सिंह, कुंज बिहारी प्रसाद आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन प्रभारी एसओपी सीताराम उइके ने किया.

बीएंडके क्षेत्र के ऑफिसर क्लब में एरिया के चार सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गयी. इसमें सुब्रमण्यम, शेख रौशन, कमली देवी, कन्हैया भुइयां शामिल हैं. जीएम के रामाकृष्णा व श्रमिक प्रतिनिधियों ने सम्मानित किया और उपहार दिये. मेडिकल कार्ड भी दिया गया. जीएम ने शुभकामनाएं देते हुए सीएमपीएफ और ग्रेच्युटी के पैसे को सहजने की सलाह दी. मौके पर एसओपी विनय रंजन टुडू, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, संतोष दास रत्नाकर, रवि प्रकाश यादव, रमेश कुमार, संजीत कुमार, यूनियन प्रतिनिधि अभाषचंद्र गांगुली, गणेश महतो, शक्ति मंडल, किशोर कुमार, सुशील सिंह, राम निहोरा सिंह, संजय कुमार पांडेय आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक प्रेक्षा मिश्रा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें