चंदनकियारी में मना टुसू
15 बोक 24 – पुरस्कृत करते विधायक अमर बाउरीच्ंादनकियारी. चंदनकियारी प्रखंड के बीरखाम गवाई नदी किनारे मकर संक्रांति व टुसू पर्व की धूम रही. टुसु प्रतियोगिता की विजेता को विधायक अमर बाउरी ने पुरस्कृत किया. नदी किनारे राधा कृष्ण व गोउर निताई की पूजा अर्चना की गयी. टुसू प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लक्ष्मी कुमारी […]
15 बोक 24 – पुरस्कृत करते विधायक अमर बाउरीच्ंादनकियारी. चंदनकियारी प्रखंड के बीरखाम गवाई नदी किनारे मकर संक्रांति व टुसू पर्व की धूम रही. टुसु प्रतियोगिता की विजेता को विधायक अमर बाउरी ने पुरस्कृत किया. नदी किनारे राधा कृष्ण व गोउर निताई की पूजा अर्चना की गयी. टुसू प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लक्ष्मी कुमारी बीरखाम, द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी कुमारी बनगोड़ा तथा तृतीय स्थान पर कस्तूरबा विद्यालय चंदनकियारी की यमुना कुमारी रहीं. इन्हें एक एक गैस लाइट देकर सम्मानित किया गया. मौके पर चंदनकियारी पूर्वी के उपमुखिया लतू मोदी, गोपाल दत्त, विमल पाल, परमेश्वर मोदी, विशु राय, गुरुपद राय, चंद्रशेखर मोदी, हीरालाल रजवार आदि उपस्थित थे़