राष्ट्रीय व्यापार मेला आज से

15 बोक 22- प्रेस वार्ता को संबोधित करते राष्ट्रीय व्यापार मेला वेलफेयर सोसाइटी के अधिकारी – खरीदारी पर 20 प्रतिशत की छूट- 10 दिनों तक चलेगा मेला, हर दिन होगी इनाम जीतो प्रतियोगिताप्रतिनिधि, बोकारोसेक्टर-4 स्थित मजदूर मैदान में राष्ट्रीय व्यापार मेला शुक्रवार से शुरू होगा. 26 जनवरी तक यह मेला लगने वाला है. गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 7:02 PM

15 बोक 22- प्रेस वार्ता को संबोधित करते राष्ट्रीय व्यापार मेला वेलफेयर सोसाइटी के अधिकारी – खरीदारी पर 20 प्रतिशत की छूट- 10 दिनों तक चलेगा मेला, हर दिन होगी इनाम जीतो प्रतियोगिताप्रतिनिधि, बोकारोसेक्टर-4 स्थित मजदूर मैदान में राष्ट्रीय व्यापार मेला शुक्रवार से शुरू होगा. 26 जनवरी तक यह मेला लगने वाला है. गुरुवार को मजदूर मैदान में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष मंजु कुमार ने यह जानकारी दी. कहा : मेला का उद्देश्य लघु व कुटीर उद्योग को संरक्षण देना है. मेले के माध्यम से नये उत्पाद को बाजार में लाने में आसानी होती है. इस दौरान ग्राहकों को 20 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा. मौके पर अशोक राय, मंजय राय, रोहित चौरसिया, रोबिन गुप्ता, कमल सिन्हा, संजीव गोदकिया, नरेंद्र कुमार ठाकुर मौजूद थे.ये होंगे आकर्षण के केंद्रबनारसी-सिल्क साडि़यां, भागलपुरी चादर, लखनवी चिकन, भदोई का कारपेट, गुजराती साड़ी, झारखंड खादी भंडार, जूट उत्पाद, हाउस होल्ड प्रोडक्ट आदि मेले में आकर्षण के केंद्र होंगे. महिलाओं के लिए फैशन के समान के भी स्टॉल लगाये जायेंगे. मनोरंजन के लिए झूला व अन्य खेल-तमाशे की व्यवस्था होगी.

Next Article

Exit mobile version