दामोदर नाथ मंदिर में दो दिवसीय मेला शुरू
बेरमो फोटो जेपीजी 15-5 लगा मेला गांधीनगर. मकर संक्रांति के अवसर पर जरीडीह बाजार दामोदर नाथ मंदिर में गुरुवार से दो दिवसीय मेला शुरू हो गया. जरीडीह बाजार, चलकरी बस्ती, जारंगडीह, चार नंबर, संडेबाजार, कुरपनिया, फ्राइड ेबाजार के लोग मेले में पहुंच रहे हैं. मेला में बड़ा-छोटा झूला, चाट, चाउमिन, मिठाई की दुकानें लगी है. […]
बेरमो फोटो जेपीजी 15-5 लगा मेला गांधीनगर. मकर संक्रांति के अवसर पर जरीडीह बाजार दामोदर नाथ मंदिर में गुरुवार से दो दिवसीय मेला शुरू हो गया. जरीडीह बाजार, चलकरी बस्ती, जारंगडीह, चार नंबर, संडेबाजार, कुरपनिया, फ्राइड ेबाजार के लोग मेले में पहुंच रहे हैं. मेला में बड़ा-छोटा झूला, चाट, चाउमिन, मिठाई की दुकानें लगी है. शांति व्यवस्था को लेकर मेला समिति की ओर से स्वयं सेवकों को तैनात किया गया है. शुक्रवार को मेला का समापन होगा. इससे पूर्व आज मकर संक्रांति को लेकर काफी संख्या मंे श्रद्धालु जुटे. दामोदर नदी में स्नान के बाद दामोदर नाथ मंदिर मंे पूजा-अर्चना की.