महादेवगढ़ा में मेला में पूजा करने पहुंचे विधायक
बेरमो फोटो जेपीजी 15-9 ग्रामीणों के साथ पूजन करने जाते विधायक 15-10 लगा मेलाप्रतिनिधि, नावाडीहआस्था का केंद्र चंद्रपुरा प्रखंड की तेलो पंचायत स्थित चड़री के महादेवगढ़ा मंदिर में गुरुवार को पूजा-अर्चना के बाद मेला लगा. डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने ग्रामीणों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने मंदिर को तीर्थालय के रूप में विकसित […]
बेरमो फोटो जेपीजी 15-9 ग्रामीणों के साथ पूजन करने जाते विधायक 15-10 लगा मेलाप्रतिनिधि, नावाडीहआस्था का केंद्र चंद्रपुरा प्रखंड की तेलो पंचायत स्थित चड़री के महादेवगढ़ा मंदिर में गुरुवार को पूजा-अर्चना के बाद मेला लगा. डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने ग्रामीणों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने मंदिर को तीर्थालय के रूप में विकसित करने की बात कही. श्रद्धालु जमुनिया नदी में स्नान करने के बाद दंडवत करते हुए मंदिर पहुंचे. पांच मुट्ठी मिट्टी माथे पर ले जाकर फेंका. पूजन के बाद बकरे की बलि दी गयी. मेले मे ंचड़री, भलगढा, तेलो, तरंगा आदि गांवों के लोग पहुंचे. झामुमो के यदु महतो, गौरी शंकर महतो, लोकनाथ मंडल, राजकुमार महतो, विनोद यादव, डॉ आरपी यादव आदि पहुंचे थे.