अतिक्रमण की रिर्पोट तैयार करें : एसी

बोकारो. जिला के अपर समाहर्ता जुगनू मिंज ने बुधवार को राजस्व की बैठक कर प्रस्तावित एनएच के अधीन आने वाले गैर-मजरूआ जमीन के संबंध में रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. कहा: प्रस्तावित एनएच के तहत आने वाली गैर-मजरूआ जमीन का अतिक्रमण किया गया है. एनएच निर्माण के पूर्व उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 9:02 PM

बोकारो. जिला के अपर समाहर्ता जुगनू मिंज ने बुधवार को राजस्व की बैठक कर प्रस्तावित एनएच के अधीन आने वाले गैर-मजरूआ जमीन के संबंध में रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. कहा: प्रस्तावित एनएच के तहत आने वाली गैर-मजरूआ जमीन का अतिक्रमण किया गया है. एनएच निर्माण के पूर्व उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. इसकी रिपोर्ट तैयार की जाये. उन्होंने भूमि हस्तानांतरण के लंबित मामलों व दाखिल खारिज के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. जिले के सभी अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका को अपडेट करने का भी निर्देश दिया गया. वहीं लगान वसूली में लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्रवाई करने की बात उन्होंने कही है. बैठक में अंचलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.