चेचका धाम पर उमड़ पड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
15 बोक 25 -तलगडि़या. चास प्रखंड के दामोदर नदी के किनारे स्थित चेचका धाम पर मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर के मुख्य पुजारी पंचानन उपाध्याय ने पूजा करायी. मौके पर पंडित दिलीप कुमार पाठक, नारायण तिवारी, अजय कुमार उपाध्याय, अजय बाबा, मोहन तिवारी, बबलू चौबे, गौरीनाथ सिंह, […]
15 बोक 25 -तलगडि़या. चास प्रखंड के दामोदर नदी के किनारे स्थित चेचका धाम पर मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर के मुख्य पुजारी पंचानन उपाध्याय ने पूजा करायी. मौके पर पंडित दिलीप कुमार पाठक, नारायण तिवारी, अजय कुमार उपाध्याय, अजय बाबा, मोहन तिवारी, बबलू चौबे, गौरीनाथ सिंह, कैलाश कुमार, भवानी कुमारी समेत कई मौजूद थे. इसके पश्चात लोगों ने दही-चूड़ा का आनंद उठाया.विश्व हिंदू परिषद-महावीर सेवा संघ की बैठक15 बोक 26 – तलगडि़या. विश्व हिंदू परिषद-महावीर संघ बांधडीह, बोकारो की बैठक डुमरदा में संघ संयोजक मोहन तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ क ी सदस्यता अभियान को तेज करने पर विचार-विमर्श किया गया. श्री तिवारी ने कहा : हर पंचायत के संंयोजक गांव में बैठक कर सदस्यता अभियान चलायें. इसके पहले संघ के सदस्यों ने चेचका धाम में पूजा की. चंदन मेहता, पिंटू ओझा, साधु रजवार, वासुदेव बाउरी, बैजनाथ बाउरी, प्रसन्नजीत सिंह, राहुल महतो समेत कई लोग मौके पर मौजूद थे.