15 बोक 44 – पंप वितरण करते प्रतिनिधिकसमार. कसमार प्रखड के दांतू पंचायत गांव में द्वितीय हरित क्रांति योजना के तहत जिला कृषि विभाग बोकारो की ओर से गुरुवार को दांतू, पोंडा व सोनपुरा पंचायत के 80 किसानों के बीच अनुदानित मूल्य पर कृषि पंप सेट का वितरण किया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य गीता देवी, पंसस अंबावती देवी, भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक व मुखिया प्रतिनिधि मुरलीधर नायक, वीरेंद्र यादव, ननकू यादव, दीपनारायण नायक, राजेश पांडेय, महेंद्र सिंह, ज्योति प्रकाश नायक, श्यामानंद नायक, विमल नायक, गोपाल दसौंधि, रमेष दसौंधि आदि उपस्थित थे।.
दंातू में 80 किसानों को मिला पंप सेट
15 बोक 44 – पंप वितरण करते प्रतिनिधिकसमार. कसमार प्रखड के दांतू पंचायत गांव में द्वितीय हरित क्रांति योजना के तहत जिला कृषि विभाग बोकारो की ओर से गुरुवार को दांतू, पोंडा व सोनपुरा पंचायत के 80 किसानों के बीच अनुदानित मूल्य पर कृषि पंप सेट का वितरण किया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है