आस्था का प्रतीक है खेलाचंडी देवी मेला : माधवलाल
15 बोक 46 – देवीपुर में तीन दिवसीय मेला का उद्घाटन करते पूर्व विधायक.प्रतिनिधि, गोमियाहोसिर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत देवीपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार से तीन दिवसीय खेलाचंडी मेला शुरू हो गया. मेले का उद्घाटन गोमिया के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह ने किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा : देवीपुर का […]
15 बोक 46 – देवीपुर में तीन दिवसीय मेला का उद्घाटन करते पूर्व विधायक.प्रतिनिधि, गोमियाहोसिर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत देवीपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार से तीन दिवसीय खेलाचंडी मेला शुरू हो गया. मेले का उद्घाटन गोमिया के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह ने किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा : देवीपुर का मां खेलाचंडी मेला आस्था का प्रतीक है. देवी मंदिर का निर्माण जल्द पूरा कराया जायेगा. लोगों से मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की. श्री सिंह ने कहा कि मंदिर की मान्यता है कि यहां पूजा पाठ करने से मन्नत पूरी होती है. मौके पर प्रकाश लाल सिंह, अमित साव, भगवान दास, बालेश्वर ठाकुर, चतुर्भुज प्रसाद, दिलीप सिंह, लवनाथ दे, नारायण पाठक, बंटी उरांव, लालमोहन साव, सुधीर ठाकुर, मोहन नायक, नारायण रविदास, विद्यानंद प्रसाद, झरी यादव, रंजीत साव, रोहित प्रवीण, राजेंद्र राम, कृष्णा कुमार, विनय, राजन सिन्हा, राज कुमार स्वर्णकार, महावीर दास, गोपाल दास आदि उपस्थित थे.51 किलो के माला से स्वागत : मेले में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक माधव लाल सिंह का मेला व मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष अमित साव ने 51 किलो का माला पहना कर स्वागत किया. श्री सिंह ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की.