चावल दिवस पर लाभुकों को मिला अनाज

बेरमो फोटो जेपीजी 15-15 चावल लेते लाभुककथारा. कथारा बोडिया उत्तरी पंचायत की जविप्र दुकानों में 123 अतिरिक्त बीपीएल लाभुकों के बीच जनवरी माह का साढ़े 15 किलो चावल व केरोसिन गुरुवार को बांटा गया. मौके पर एमओ दिनेश सिंह, उपमुखिया तुलू गोप, रोजगार सेवक बनफूल, पंसस मुकूल सिन्हा, धर्मनाथ महतो, सुखदेव तुरी आदि उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 9:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 15-15 चावल लेते लाभुककथारा. कथारा बोडिया उत्तरी पंचायत की जविप्र दुकानों में 123 अतिरिक्त बीपीएल लाभुकों के बीच जनवरी माह का साढ़े 15 किलो चावल व केरोसिन गुरुवार को बांटा गया. मौके पर एमओ दिनेश सिंह, उपमुखिया तुलू गोप, रोजगार सेवक बनफूल, पंसस मुकूल सिन्हा, धर्मनाथ महतो, सुखदेव तुरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version