चावल दिवस पर लाभुकों को मिला अनाज
बेरमो फोटो जेपीजी 15-15 चावल लेते लाभुककथारा. कथारा बोडिया उत्तरी पंचायत की जविप्र दुकानों में 123 अतिरिक्त बीपीएल लाभुकों के बीच जनवरी माह का साढ़े 15 किलो चावल व केरोसिन गुरुवार को बांटा गया. मौके पर एमओ दिनेश सिंह, उपमुखिया तुलू गोप, रोजगार सेवक बनफूल, पंसस मुकूल सिन्हा, धर्मनाथ महतो, सुखदेव तुरी आदि उपस्थित थे.
बेरमो फोटो जेपीजी 15-15 चावल लेते लाभुककथारा. कथारा बोडिया उत्तरी पंचायत की जविप्र दुकानों में 123 अतिरिक्त बीपीएल लाभुकों के बीच जनवरी माह का साढ़े 15 किलो चावल व केरोसिन गुरुवार को बांटा गया. मौके पर एमओ दिनेश सिंह, उपमुखिया तुलू गोप, रोजगार सेवक बनफूल, पंसस मुकूल सिन्हा, धर्मनाथ महतो, सुखदेव तुरी आदि उपस्थित थे.