डीएसइ ने मांगी एमडीएम की डिटेल

चास: जिले में सुचारू ढंग से एमडीएम का लाभ छात्रों को देना है. प्रखंड स्तर पर इसकी निगरानी करने की जिम्मेवारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को है. अगर कोई भी जिम्मेवारी निभाने में विफल रहा तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. चास स्थित सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के सभागार में जिला शिक्षा अधीक्षक पीवी शाही की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

चास: जिले में सुचारू ढंग से एमडीएम का लाभ छात्रों को देना है. प्रखंड स्तर पर इसकी निगरानी करने की जिम्मेवारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को है. अगर कोई भी जिम्मेवारी निभाने में विफल रहा तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

चास स्थित सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के सभागार में जिला शिक्षा अधीक्षक पीवी शाही की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इसमें यह निर्देश दिया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक श्री शाही ने बैठक में मौजूद सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को मध्याह्न् भोजन का हिसाब सात मई तक जिला कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया.

बैठक में पुस्तक व वस्त्र वितरण की समीक्षा प्रखंड वार की गयी. सभी प्रखंडों में असैनिक निर्माण कार्य का लक्ष्य निर्धारित किया गया. मौके पर एडीपीओ आशीष कुमार, एपीओ अनुप मेहता, सुशीला मिंज, राकेश रंजन, केके राणा, महावीर पासवान, राम प्रकाश महतो आदि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित बीपीओ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version