मतदाता सूची में संक्षिप्त पुनरीक्षण 19 से
बोकारो: डीसी के निर्देश के आलोक में अनुमंडलाधिकारी बेरमो बीपी सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस व मतदाता सूची में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के उद्देश्य से बैठक हुई. इसमें एसडीओ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के संदर्भ में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिया. बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ […]
बोकारो: डीसी के निर्देश के आलोक में अनुमंडलाधिकारी बेरमो बीपी सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस व मतदाता सूची में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के उद्देश्य से बैठक हुई. इसमें एसडीओ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के संदर्भ में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिया.
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ चास अनुमंडल पदाधिकारी श्याम नारायण राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी अलबर्ट बिलुम, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनीत कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार व सभी प्रखंडों के विकास पदाधिकारी मौजूद थे.
बूथ स्तर पर होगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस : इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस बूथ स्तर पर आयोजित होगा. मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलायी जायेगी. 24 व 25 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण आयोजन 23 जनवरी को ही सुबह 11:00 बजे किया जायेगा. इसमे अधिक से अधिक युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने का संकल्प लिया जायेगा.
पुनरीक्षण कार्य 19 को : निर्वाचन आयोग के निर्देश में मतदाता सूची में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 19 जनवरी से प्रारंभ होगा, जो 19 मार्च तक चलेगा. संशोधित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 19 मार्च 2015 को किया जायेगा. आम लोगों की सुविधा के लिए जिला, अनुमंडल व सभी प्रखंडों में शिकायतों को लेने के लिए ड्रॉप बॉक्स लगाया जायेगा. यहां मतदाता बीएलओ की अनुपस्थिति में भी फॉर्म जमा कर सकेंगे.