सीसीएल के शिविर में 350 लोगों की स्वास्थ्य जांच
बेरमो फोटो जेपीजी 16-6 शिविर का उद्घाटन करते अतिथि फुसरो. सीसीएल बीएंडके एरिया की ओर से सीएसआर के तहत करगली नौवाखालीपाड़ा दुर्गा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 350 महिला-पुरुष व बच्चों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा दी गयी. इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन बीएंडके जीएम की पत्नी अनु […]
बेरमो फोटो जेपीजी 16-6 शिविर का उद्घाटन करते अतिथि फुसरो. सीसीएल बीएंडके एरिया की ओर से सीएसआर के तहत करगली नौवाखालीपाड़ा दुर्गा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 350 महिला-पुरुष व बच्चों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा दी गयी. इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन बीएंडके जीएम की पत्नी अनु सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि सीसीएल की ओर से कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है. इससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं. डॉ अनुपमा वर्मा, डॉ कांति ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की जांच में आयरन की कमी पायी गयी. बच्चों में रक्त व विटामिन ए की कमी मिली. शिविर में सीएमओ डॉ एएन सिंह, डॉ एसके भारती, डॉ आरके सिंह, वार्ड पार्षद अर्चना सिंह, चेयरमैन नीलकंठ रविदास, तरसेम सिंह, सुबोध मंडल, उमा महतो, धनेश्वर महतो, विनीता प्रसाद, किरण देवी आदि उपस्थित थे.