पांच साइकिल सहित 15 बोरा कोयला जब्त

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर एवं हरिजन बस्ती के बीच मुख्य सड़क पर शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर पांच साइकिल सहित 15 बोरा अवैध कोयला जब्त किया़ कोयला को साइकिल में लादा जा रहा था. छापेमारी में अवर निरीक्षक बुधराम सामद सहित पुलिस बल शामिल थे़...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 7:02 PM

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर एवं हरिजन बस्ती के बीच मुख्य सड़क पर शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर पांच साइकिल सहित 15 बोरा अवैध कोयला जब्त किया़ कोयला को साइकिल में लादा जा रहा था. छापेमारी में अवर निरीक्षक बुधराम सामद सहित पुलिस बल शामिल थे़