मामरकुदर मोड़ पर मार्केट कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास

ग्रामीणों ने किया विरोध16 बोक 40 – शिलान्यास करते जिप अध्यक्ष व अन्य16 बोक 41 – विरोध जताने पहुंचे क्षेत्र के ग्रामीण प्रतिनिधि, चास जिला परिषद की ओर से मामरकुदर मोड़ चास में जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह, उपाध्यक्ष राधानाथ सोरेन, जिप सदस्य जवाहर लाल महथा व प्रमुख कपूर देवी ने संयुक्त रूप से मार्केट कॉम्प्लेक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 8:02 PM

ग्रामीणों ने किया विरोध16 बोक 40 – शिलान्यास करते जिप अध्यक्ष व अन्य16 बोक 41 – विरोध जताने पहुंचे क्षेत्र के ग्रामीण प्रतिनिधि, चास जिला परिषद की ओर से मामरकुदर मोड़ चास में जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह, उपाध्यक्ष राधानाथ सोरेन, जिप सदस्य जवाहर लाल महथा व प्रमुख कपूर देवी ने संयुक्त रूप से मार्केट कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया. इसका निर्माण एक करोड़ सात लाख की लागत से होगा. इसमें 40 दुकानें होंगी. मौके पर उप मुखिया विकास झा के अलावे दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. ग्रामीणों ने किया विरोध : मामरकुदर व आसपास के ग्रामीणों ने यहां मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण का विरोध किया. ग्रामीण यहां स्वास्थ्य केंद्र निर्माण करने की मांग कर रहे थे. हंगामा बढ़ते देख स्थानीय पुलिस प्रशासन ने हस्तक्षेप किया. इसके बाद भी ग्रामीण शांत नहीं हुए. इस कारण शिलान्यास निर्धारित समय पर नहीं हो सका. जिला परिषद देगा स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन : हंगामा बढ़ते देख जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह व सदस्य श्री महथा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य केंद्र के लिए जिला परिषद की ओर से पर्याप्त जमीन दी जायेगी. इसपर ग्रामीणों ने लिखित देने की मांग की. इस पर जिप सदस्य श्री महथा ने लिखित आश्वासन दिया, इसके बाद मार्केट कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास हो पाया.

Next Article

Exit mobile version