15 पुरुषों ने करायी नसबंदी
पेटरवार. फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एमसीएच सेंटर पेटरवार में पुरुश नसबंदी (एनएसवी) शिविरश्लगाया गया. यहां 15 पुरुषों ने नसबंदी करायी. मौके पर पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अलबेल केरकेट्टा, प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर पंकज कुमार शर्मा, रामानुज आचार्या, डॉ राजेश कुमार, सिस्टर मालती, विनीता, शिखा कुमारी, प्रवीणा कुमारी, प्रमोद कुमार, विमल एक्का, सुरेंद्र […]
पेटरवार. फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एमसीएच सेंटर पेटरवार में पुरुश नसबंदी (एनएसवी) शिविरश्लगाया गया. यहां 15 पुरुषों ने नसबंदी करायी. मौके पर पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अलबेल केरकेट्टा, प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर पंकज कुमार शर्मा, रामानुज आचार्या, डॉ राजेश कुमार, सिस्टर मालती, विनीता, शिखा कुमारी, प्रवीणा कुमारी, प्रमोद कुमार, विमल एक्का, सुरेंद्र कुमार सिंह, एसएन तिवारी, सोमेश प्रसाद, अदित सेठी आदि मौजूद थे.