डीवीसी अस्पताल में बंध्याकरण शिविर शुरू
चंद्रपुरा. डीवीसी अस्पताल में शुक्रवार से परिवार नियोजन महिला बंध्याकरण शिविर शुरू हो गया. शिविर का उद्घाटन प्लांट के उप मुख्य अभियंता आरके गुप्ता ने किया. मौके पर उप मुख्य अभियंता महेश चंद्र मिश्र, डिप्टी चीफ इंजीनियर-सीएस त्रिपाठी, डीजीएम (वित्त) जयदेव मुखर्जी, विभाग के परियोजना पदाधिकारी आरपीके सिन्हा, अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ पी चक्रवर्ती, […]
चंद्रपुरा. डीवीसी अस्पताल में शुक्रवार से परिवार नियोजन महिला बंध्याकरण शिविर शुरू हो गया. शिविर का उद्घाटन प्लांट के उप मुख्य अभियंता आरके गुप्ता ने किया. मौके पर उप मुख्य अभियंता महेश चंद्र मिश्र, डिप्टी चीफ इंजीनियर-सीएस त्रिपाठी, डीजीएम (वित्त) जयदेव मुखर्जी, विभाग के परियोजना पदाधिकारी आरपीके सिन्हा, अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ पी चक्रवर्ती, डॉएके श्रीवास्तव, गायनो डॉ एके दास आदि उपस्थित थे. शिविर के पहले दिन नौ महिलाओं का ऑपरेशन किया गया. यह शिविर आठ मार्च तक चलेगा. 80 महिलाओं के बंध्याकरण का लक्ष्य रखा गया है. अबतक 125 महिलाओं का पंजीकरण हो चुका है.