कोयले की कमी से बंद हुई टीटीपीएस की एक यूनिट

ललपनिया. कोयले की कमी के कारण तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट की एक यूनिट से बिजली उत्पादन प्रबंधन ने शुक्रवार से बंद कर दिया है. प्लांट की एक यूनिट से फिलहाल 170 मेगावाट पावर जेनरेशन हो रहा है. कोयला खपत के अनुसार आपूर्ति नहीं होने के कारण प्रबंधन द्वारा एक यूनिट को बंद किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 8:02 PM

ललपनिया. कोयले की कमी के कारण तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट की एक यूनिट से बिजली उत्पादन प्रबंधन ने शुक्रवार से बंद कर दिया है. प्लांट की एक यूनिट से फिलहाल 170 मेगावाट पावर जेनरेशन हो रहा है. कोयला खपत के अनुसार आपूर्ति नहीं होने के कारण प्रबंधन द्वारा एक यूनिट को बंद किया गया है. रामगढ़ से बंद है कोयले की आपूर्ति : टीटीपीएस को रामगढ़ जिले के कुजू क्षेत्र से कोयले की आपूर्ति बंद है. वहां के ट्रक ऑनरों ने आंदोलन कर रखा है. प्लांट के कोल स्टॉक में कोयले काफी कम बचा है. किसी तरह एक यूनिट को चलाया जा रहा है. कोयला आपूर्ति को लेकर प्रबंधन गंभीर है. समस्या का समाधान जल्द किया जायेगा. गाड़ी मालिकों से वार्ता चल रही है. राम अवतार साहू, प्रभारी एमडी, टीवीएनएल

Next Article

Exit mobile version