सीटीपीएस : दो नंबर यूनिट चालू, आठ नंबर हुई बंद
चंद्रपुरा. डीवीसी के चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट की दो नंबर यूनिट चालू हो गयी है. इस यूनिट से फिलहाल 115 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है जबकि आठ नंबर यूनिट तकनीकी गड़बड़ी से शुक्रवार दोपहर बंद हो गयी. सीटीपीएस की चार यूनिटों से लगभग 590 मेगावाट उत्पादन हो रहा है. देर शाम डीवीसी का कुल […]
चंद्रपुरा. डीवीसी के चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट की दो नंबर यूनिट चालू हो गयी है. इस यूनिट से फिलहाल 115 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है जबकि आठ नंबर यूनिट तकनीकी गड़बड़ी से शुक्रवार दोपहर बंद हो गयी. सीटीपीएस की चार यूनिटों से लगभग 590 मेगावाट उत्पादन हो रहा है. देर शाम डीवीसी का कुल उत्पादन 3400 मेगावाट से ऊपर हो रहा था.