टेट पास शिक्षकों की काउंसेलिंग आज
चास : जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय चास में 17 जनवरी से टेट पास शिक्षकों की काउंसेलिंग होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यालय कक्ष में सात टेबुल पर टेट पास शिक्षक उम्मीदवारों की काउंसेलिंग की जायेगी. जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया : पहले, दूसरे दिन 257 व तीसरे दिन 171 उम्मीदवारों […]
चास : जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय चास में 17 जनवरी से टेट पास शिक्षकों की काउंसेलिंग होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यालय कक्ष में सात टेबुल पर टेट पास शिक्षक उम्मीदवारों की काउंसेलिंग की जायेगी.
जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया : पहले, दूसरे दिन 257 व तीसरे दिन 171 उम्मीदवारों की काउंसेलिंग की जायेगी. गौरतलब है कि बोकारो जिला में 766 टेट पास शिक्षकों को बहाल करना है. लेकिन 685 उम्मीदवारों का नाम ही मेधा सूची में आ सका है. 12259 टेट पास शिक्षकों ने आवेदन किया था.