राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह संपन्न
17 बोक 14 – सड़क सुरक्षा नियम की शपथ दिलाते डीआइजी व अन्य17 बोक 15 – अगली बार घर से हेलमेट पहन कर निकलना प्रतिनिधि, बोकारोजिला यातायात पुलिस, परिवहन विभाग व नेशनल रोड सेफ्टी क्लब की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह शनिवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन डीआइजी देवी बिहारी शर्मा, […]
17 बोक 14 – सड़क सुरक्षा नियम की शपथ दिलाते डीआइजी व अन्य17 बोक 15 – अगली बार घर से हेलमेट पहन कर निकलना प्रतिनिधि, बोकारोजिला यातायात पुलिस, परिवहन विभाग व नेशनल रोड सेफ्टी क्लब की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह शनिवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन डीआइजी देवी बिहारी शर्मा, बीएसएल इडी व शितांशु प्रसाद केंद्रीय विद्यालय-1 के बच्चों के साथ सेक्टर-4 स्थित केंद्रीय विद्यालय मोड़ में बच्चों व शिक्षकों को यातायात नियम आजीवन पालन करने की शपथ दिलायी. क्लब के सचिव आनंदजी ने स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों से अपील की कि प्रति दिन क्लास शुरू करने से पहले सड़क सुरक्षा के विषय में बच्चों के बीच चर्चा करें. 17 बोक 27 – दीप प्रज्जवलित करते ट्रैफिक डीएसपी व अन्यचास- बोकारो ट्रक ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशनचास. चास- बोकारो ट्रक ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से जोधाडीह मोड़ चास में सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह हुआ. उद्घाटन ट्रैफिक डीएसपी रवींद्र कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी रजत मनिक बख्ला व चास थाना प्रभारी एनके सिंह ने संयुक्त रूप से किया. ट्रैफिक डीएसपी श्री सिंह ने कहा : सड़क सुरक्षा केवल नारा नहीं जीवन की सुरक्षा है. इसका पालन सभी को चाहिए. मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार जितेंद्र सिंह, नारायण शर्मा, देवी मुनी यादव, दिलीप अग्रवाल, पार्षद अरविंदर सिंह भाटिया आदि मौजूद थे.