बच्चों ने निकाली पॉलीथिन जागरूकता रैली
बेरमो फोटो जेपीजी 17-11 रैली में शामिल बच्चे. बोकारो थर्मल. डीवीसी उवि बोकारो थर्मल के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के नेतृत्व में शनिवार पॉलीथिन जागरूकता रैली निकाली. रैली रेलवे गेट, लेबर क्वार्टर, जीएमटी कॉलोनी होकर विद्यालय पहुंची. विद्यार्थी पॉलीथिन हटाओ, पर्यावरण बचाओ, पॉलीथिन हटाओ मलेरिया भगाओ आदि नारे लगा रहे थे. प्राचार्य एससी गुप्ता ने कहा […]
बेरमो फोटो जेपीजी 17-11 रैली में शामिल बच्चे. बोकारो थर्मल. डीवीसी उवि बोकारो थर्मल के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के नेतृत्व में शनिवार पॉलीथिन जागरूकता रैली निकाली. रैली रेलवे गेट, लेबर क्वार्टर, जीएमटी कॉलोनी होकर विद्यालय पहुंची. विद्यार्थी पॉलीथिन हटाओ, पर्यावरण बचाओ, पॉलीथिन हटाओ मलेरिया भगाओ आदि नारे लगा रहे थे. प्राचार्य एससी गुप्ता ने कहा कि पॉलीथिन के इस्तेमाल से मानव जाति को बहुत खतरा है इसलिए पॉलीथिन पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. रैली में आरती रानी, शिक्षक डॉ केके सिंह, डॉ कुसुम कुमारी, डॉ केडी मिस्त्री, सुश्री शुक्ला, एसके झा, प्रशांत कुमार, एम तिग्गा, जेएम कुजूर, आरबी राय, एसएन सिंह, सीमा बनर्जी, प्रवीण पांडेय, ममता कुमारी, विभा सिन्हा, आशा कुमारी, एनडी त्रिपाठी व बच्चे शामिल थे.