एलएच मोड़ : शराब व राशन दुकान से हजारों की चोरी
17 बोक 38, 39 (घटना के बाद दुकान की जांच करते सेल्समैन व राशन दुकान की जांच करते दुकान मालिक.)राष्ट्रीय उच्च पथ के किनारे दुकानों की एसबेस्टस तोड़ कर हुई घटनासंवाददाता, बोकारोबीएस सिटी थाना क्षेत्र व सेक्टर 12 ओपी क्षेत्र के एलएच मोड़ स्थित एक विदेशी शराब दुकान व अजीत जेनरल स्टोर्स में रात के […]
17 बोक 38, 39 (घटना के बाद दुकान की जांच करते सेल्समैन व राशन दुकान की जांच करते दुकान मालिक.)राष्ट्रीय उच्च पथ के किनारे दुकानों की एसबेस्टस तोड़ कर हुई घटनासंवाददाता, बोकारोबीएस सिटी थाना क्षेत्र व सेक्टर 12 ओपी क्षेत्र के एलएच मोड़ स्थित एक विदेशी शराब दुकान व अजीत जेनरल स्टोर्स में रात के समय चोरी की घटना हुई. चोरों ने दुकान का एसबेस्टस तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. विदेशी शराब दुकान से लगभग पांच हजार रुपये मूल्य के विभिन्न ब्रांड की शराब की बोतल चोरी हुई है. दुकान का काउंटर भी तोड़ा गया है, लेकिन उसमें नकद नहीं था. शराब दुकान के ठीक सामने अजीत जेनरल स्टोर्स से तीन हजार रुपये नकद व लगभग छह हजार रुपये मूल्य का राशन चोरी हुआ है. जेनरल स्टोर्स के मालिक अजीत का आवास दुकान के पीछे है, लेकिन उन्हें घटना की भनक तक नहीं मिली. सुबह के समय जब वह दुकान खोलने आये, तो चोरी की जानकारी मिली. घटना की सूचना बीएस सिटी थाना व सेक्टर 12 ओपी पुलिस को दी गयी. सूचना पाने के कुछ समय बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची. शराब दुकान के सेल्स मैन व जेनरल स्टोर्स के मालिक से पूछताछ कर वापस लौट गयी. उल्लेखनीय है कि जिस स्थान पर घटना हुई, वहां दिन व रात 24 घंटे सैकड़ों गाडि़यां गुजरती हैं. माराफारी, सेक्टर 12 ओपी व बीएस सिटी थाना क्षेत्र का सीमा क्षेत्र पड़ने के कारण यहां तीनों थाना की पुलिस भी रात के समय गश्त करती है. इसके बाद भी चोरों ने बड़े आराम से एसबेस्टस तोड़ कर दोनों दुकानों से लगभग 14 हजार रुपये मूल्य का समान चुरा लिया.