विकास कथारा एरिया व एपी सिंह बने बीएंडके सचिव

बेरमो फोटो जेपीजी 17-19 विकास कुमार सिंह17-20 एपी सिंह की तसवीरप्रतिनिधि, फुसरोराष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की बैठक सीसीएल रिजनल कमेटी अध्यक्ष व पूर्व विधायक इजरायल अंसारी की अध्यक्षता में बोकारो स्थित इंटक कार्यालय में हुई, जिसमें इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई सहित सीसीएल ढोरी, बीएंडके व कथारा एरिया के पदाधिकारी उपस्थित थे.बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 9:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 17-19 विकास कुमार सिंह17-20 एपी सिंह की तसवीरप्रतिनिधि, फुसरोराष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की बैठक सीसीएल रिजनल कमेटी अध्यक्ष व पूर्व विधायक इजरायल अंसारी की अध्यक्षता में बोकारो स्थित इंटक कार्यालय में हुई, जिसमें इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई सहित सीसीएल ढोरी, बीएंडके व कथारा एरिया के पदाधिकारी उपस्थित थे.बैठक में सर्वसम्मति से कथारा एरिया सचिव विकास कुमार सिंह व बीएंडके सचिव एपी सिंह को बनाया गया. कारो परियोजना सचिव विजेंद्र कुमार सिंह को बनाया गया. प्रमोद कुमार सिंह को रिजनल कमेटी में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देने का निर्णय लिया गया. यह जानकारी संघ के सीसीएल रिजनल कमेटी के अध्यक्ष इजरायल अंसारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी. मालूम हो कि पूर्व मंे संघ के कथारा सचिव पद पर अजय कुमार सिंह तथा बीएंडके एरिया सचिव पद पर किशोर कुमार थे.

Next Article

Exit mobile version