जन सहयोग के बल पर सफाई अभियान चलायेगा सीआरपीएफ
17 बोक 19- बैठक में मौजूद सीआरपीएफ के अधिकारी व अन्य एक फरवरी से एक मार्च तक चलायेगा स्वच्छता माह स्वच्छता अभियान को लेकर सीआरपीएफ कैंप परिसर में बैठक प्रतिनिधि, चाससीआरपीएफ के 26 बटालियन की ओर से एक फरवरी से एक मार्च तक स्वच्छता अभियान माह मनाया जायेगा. इसको सफल बनाने के लिए सीआरपीएफ कैंप […]
17 बोक 19- बैठक में मौजूद सीआरपीएफ के अधिकारी व अन्य एक फरवरी से एक मार्च तक चलायेगा स्वच्छता माह स्वच्छता अभियान को लेकर सीआरपीएफ कैंप परिसर में बैठक प्रतिनिधि, चाससीआरपीएफ के 26 बटालियन की ओर से एक फरवरी से एक मार्च तक स्वच्छता अभियान माह मनाया जायेगा. इसको सफल बनाने के लिए सीआरपीएफ कैंप के सभागार में शनिवार को बैठक हुई. अध्यक्षता कमांडेंट डॉ संजय कुमार ने की. इसमें डीआइजी देव बिहारी शर्मा, बोकारो एसपी जितेंद्र सिंह, चास नप उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान, सामाजिक संगठन वार्ड पार्षद व व्यावसायिक संगठन सहित विभिन्न स्कूल कॉलेज के प्रतिनिधि मौजूद थे.डीआइजी श्री शर्मा ने कहा : सीआरपीएफ के जवान यहां मेहमान के समान हैं. इसके बाद भी चास-बोकारो में एक माह का स्वच्छता अभियान चलाने का फैसला स्वागत योग्य काम है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को सहयोग करने की जरूरत है. बोकारो एसपी श्री सिंह ने कहा : स्वच्छता अभियान एक अच्छा अभियान है. आम जनता को जागरूक किये बिना उद्देश्यों को पूरा नहीं किया जा सकता है. सीआरपीएफ 26 वां बटालियन के कमाडेंट डॉ संजय कुमार ने कहा : चास -बोकारो में सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने का मुख्य उद्देश्य से यह अभियान चलाया जायेगा. नप उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान ने भी संबोधित किया.