वैचारिक तरक्की नहीं हो सकी यदुवंशी समाज की : मनोज यादव

17 बोक 55 – सभा को संबोधित करते मुख्य अतिथि विधायक मनोज यादवदुगदा. श्री कृष्ण चेतना परिषद की ओर से शनिवार को यदुवंशी सहभोज एवं मिलन समारोह का आयोजन दुगदा स्थित मिलन केंद्र में किया गया. समारोह की अध्यक्षता बोढ़न गोप व संचालन कृष्णा यादव ने किया. आयोजन का उद्घाटन बरही के कांग्रेस विधायक मनोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 10:02 PM

17 बोक 55 – सभा को संबोधित करते मुख्य अतिथि विधायक मनोज यादवदुगदा. श्री कृष्ण चेतना परिषद की ओर से शनिवार को यदुवंशी सहभोज एवं मिलन समारोह का आयोजन दुगदा स्थित मिलन केंद्र में किया गया. समारोह की अध्यक्षता बोढ़न गोप व संचालन कृष्णा यादव ने किया. आयोजन का उद्घाटन बरही के कांग्रेस विधायक मनोज यादव ने किया. कहा : यदुवंशी समाज के लोग आज भी बड़े पैमाने पर गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन कर रहे हैं. उन्होंनेे कहा कि समाज की भौतिक तरक्की काफी हुई है, लेकिन वैचारिक तरक्की के मामले में यह पिछड़ गया. कहा : समाज में शिक्षा का बढ़ावा देना अति आवश्यक है. लड़कियों को शिक्षित करें, ताकि अन्य समाज के लोगों के साथ हम भी कदम से कदम मिला कर चल सकें. एटक नेता बैजनाथ यादव ने कहा कि अमृत बेचने वाले यदुवंशी जहर पी रहे हैं. जिला परिषद सदस्य भरत यादव ने कहा कि यदुवंशियों का गौरवशाली इतिहास रहा है. मौके पर जिला परिषद सदस्य कौशल्या देवी, झामुमो नेता मंटू यादव, राजद जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, मुन्ना यादव, रामनाथ यादव, कमलेश यादव, रामप्रीत यादव, महेश प्रसाद सिंह, वीरेंद्र यादव, रूपलाल यादव, जनार्दन सिंह, दशरथ सिंह यादव, केएल चौधरी, आरबी यादव समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version