10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के लिए पैसा मांगने का आरोप, सीएस ने दर्ज करायी प्राथमिकी

बोकारो: पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के लिए पैसा मांगने के आरोप में डॉक्टर रवि शेखर को शनिवार को पुलिस के हवाले कर दिया गया. उक्त कार्रवाई अनुश्रवण समिति की बैठक में बोकारो विधायक बिरंची नारायण द्वारा मामला उठाये जाने के बाद हुई. जानकारी मिलने पर डीसी उमाशंकर सिंह ने तत्काल सिविल सजर्न को डॉक्टर के खिलाफ […]

बोकारो: पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के लिए पैसा मांगने के आरोप में डॉक्टर रवि शेखर को शनिवार को पुलिस के हवाले कर दिया गया. उक्त कार्रवाई अनुश्रवण समिति की बैठक में बोकारो विधायक बिरंची नारायण द्वारा मामला उठाये जाने के बाद हुई. जानकारी मिलने पर डीसी उमाशंकर सिंह ने तत्काल सिविल सजर्न को डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया.

सिविल सजर्न एसबीपी सिंह डॉ रवि शेखर को लेकर ने पिंड्राजोरा थाना पहुंचे. यहां प्राथमिकी दर्ज करायी. इस दौरान डॉ रवि शेखर थाने से खिसक गये.

क्या है मामला
झोपड़ी कॉलोनी निवासी नंद कुमार प्रसाद का पुत्र सागर कुमार वर्मा (29) गत वर्ष 22 दिसंबर को आग तापने के क्रम में झुलस गया था. परिजनों ने उसे इलाज के लिए केएम मेमोरियल अस्पताल में भरती कराया, जहां उसी रात उसकी मौत हो गयी थी. मृतक के पिता नंद कुमार प्रसाद ने बताया कि मौत के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित डॉ रवि शेखर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए 25 हजार रुपये की मांग की. पैसा नहीं देने पर फरजी रिपोर्ट बना कर पूरे परिवार को फंसा देने की धमकी भी दी. मृतक के परिजनों ने विधायक को जनता दरबार में इसकी जानकारी दी थी. मृतक के पिता नंद कुमार प्रसाद सेक्टर 3 चक्की मोड़ में सिलाई दुकान में टेलर का काम करते हैं. वहीं मृतक अपने पीछे चार वर्ष, दो वर्ष व छह माह की तीन बच्चियां छोड़ गया है.
बोकारो विधायक ने डॉक्टर रवि शेखर के खिलाफ शिकायत की. भुक्तभोगी परिवार से भी मामले की जानकारी ली गयी है. अगर मामला सत्य है तो निश्चित तौर पर जघन्य अपराध है.
उमाशंकर सिंह, डीसी, बोकारो
डॉक्टर के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के लिए डीसी बोकारो उमाशंकर सिंह को बधाई. यह सिर्फ भ्रष्टाचार का ही मामला नहीं है, बल्कि संवेदनहीनता और अमानवीयता का भी मामला है.
बिरंची नारायण, विधायक , बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें