बच्ची से दुष्कर्म गंभीर हालत में मिली

गोला/ पेटरवार : रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित भुभई गांव की पांचवीं क्लास की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बच्ची संधवय घाटी के पास गंभीर हालत में मिली. पेटरवार में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि बच्ची पढ़ने के लिए स्कूल जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 8:45 AM
गोला/ पेटरवार : रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित भुभई गांव की पांचवीं क्लास की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बच्ची संधवय घाटी के पास गंभीर हालत में मिली.

पेटरवार में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि बच्ची पढ़ने के लिए स्कूल जा रही थी. इस बीच रास्ते से गायब हो गयी. दिन के करीब दो बजे कुछ महिलाओं ने उसे घाटी में गंभीर अवस्था में देखा.

वह रो रही थी. कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी. महिलाओं ने उसे यूनिफॉर्म पहनाया. इस बीच रास्ते से गुजर रहे विधायक योगेंद्र महतो के भाई सह मुखिया प्रतिनिधि चित्रगुप्त महतो वहां पहुंचे. उन्होंने वाहन से बच्ची को पेटरवार पहुंचाया और पुलिस को सौंपा. पेटरवार थाना प्रभारी पीएन झा ने बताया : बच्ची के साथ प्रथम दृष्टि में दुष्कर्म का मामला लग रहा है. छात्रा को स्कूल जाने के क्रम में अगवा किया गया. पुलिस घटनास्थल का दौरा कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बच्ची का इलाज होने के बाद उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version