झारखंड बंगाली एसोसिएशन की कमेटी गठित
बोकारो थर्मल. झारखंड बंगाली एसोसिएशन बोकारो थर्मल शाखा की बैठक सुजीत घोष एवं श्यामल सरकार की अध्यक्षता में रविवार को हुई, जिसमें नयी कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष सुबीर राय, उपाध्यक्ष समीर दता, श्रीमती सरकार, गोपी मोहन सरकार, पीएन राय, सचिव तपन बनर्जी,सहसचिव कार्तिक घोष, रेखा मंडल, अनुनाश दता, कोषाध्यक्ष सोमेन घोष, सह कोषाध्यक्ष […]
बोकारो थर्मल. झारखंड बंगाली एसोसिएशन बोकारो थर्मल शाखा की बैठक सुजीत घोष एवं श्यामल सरकार की अध्यक्षता में रविवार को हुई, जिसमें नयी कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष सुबीर राय, उपाध्यक्ष समीर दता, श्रीमती सरकार, गोपी मोहन सरकार, पीएन राय, सचिव तपन बनर्जी,सहसचिव कार्तिक घोष, रेखा मंडल, अनुनाश दता, कोषाध्यक्ष सोमेन घोष, सह कोषाध्यक्ष मलय मंडल, राजा दता राय के अलावा कार्यकारिणी में पीके पाला, सुब्रत पाल, सम्य नारायण दास, गौरी शांतिकारी, अनिता सरकार, मीता पाल, प्रतिमा चक्रवर्ती, कार्तिक पाल, मनोज मंडल, वैद्यनाथ गुहा, रंजीत मलय, उज्ज्वल सरकार, रतना समादार, तापती सिन्हा, डॉली महापात्रा, जीतु पाल, पल्लवी घोष, केके बाग को शामिल किया गया. संरक्षक समिति में पीजी सेन, निताई सोम, प्रदीप कुमार मजूमदार, आदित्य मंडल, प्रद्यूत सामदार, चंदन विश्वास, सपन राय, संतोष सरकार, दिलीप बनर्जी चुने गये.