गायत्री परिवार का वनभोज सह मिलन समारोह
बेरमो फोटो जेपीजी 18-15 उपस्थित लोग कथारा. गायत्री परिवार गोमिया प्रखंड का मिलन समारोह व वनभोज रविवार को कोनार डैम में हुआ. मौके पर प्रखंड संयोजक बुधन प्रसाद वर्मा ने कहा कि गायत्री परिवार के कार्यकर्ता पंडित श्री राम शर्मा आचार्य के लक्ष्य प्राप्ति में लगे रहे. युग परिवर्तन सुनिश्चित है. मीडिया प्रभारी प्रो एसपी […]
बेरमो फोटो जेपीजी 18-15 उपस्थित लोग कथारा. गायत्री परिवार गोमिया प्रखंड का मिलन समारोह व वनभोज रविवार को कोनार डैम में हुआ. मौके पर प्रखंड संयोजक बुधन प्रसाद वर्मा ने कहा कि गायत्री परिवार के कार्यकर्ता पंडित श्री राम शर्मा आचार्य के लक्ष्य प्राप्ति में लगे रहे. युग परिवर्तन सुनिश्चित है. मीडिया प्रभारी प्रो एसपी सिंह ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के समान विचार क्रांति अभियान में सक्रिय योगदान देने का आग्रह किया. नशा उन्मूलन, व्यसन मुक्ति आंदोलन पर बल दिया. मौके पर अयोध्या महतो ने 10 हजार की सहयोग राशि दी. मौके पर कामेश्वर महतो, टुलू महतो, कोलेश्वर राम, कोलेश्वव केसरी, विजय महतो, जगदीश महतो, गोपी केसरी, बालेश्वर महतो, सुरेश महतो, दुलारचंद महतो, नरसिंह केसरी आदि उपस्थित थे. 27 जनवरी को जारंगडीह से कथारा तक व्यसन मुक्ति रैली निकालने का निर्णय लिया गया.