दीवार से टकरायी कार, चालक बचा
बेरमो फोटो जेपीजी 18-17 क्षतिग्रस्त कार बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल नर्स कॉलोनी में शनिवार की रात लगभग 11 बजे एक नयी कार दीवार से जा टकरायी. इस घटना में कार चालक बाल-बाल बच गया. कार क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि हुडई आई 10 ग्रांड मॉडल की कार 16 जनवरी को खरीदी गयी थी़ […]
बेरमो फोटो जेपीजी 18-17 क्षतिग्रस्त कार बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल नर्स कॉलोनी में शनिवार की रात लगभग 11 बजे एक नयी कार दीवार से जा टकरायी. इस घटना में कार चालक बाल-बाल बच गया. कार क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि हुडई आई 10 ग्रांड मॉडल की कार 16 जनवरी को खरीदी गयी थी़ मृत्युंजय मंडल गाड़ी चलाने सीख रहे थे. इसी दौरान कार असंतुलित होकर पहले ऑटो उसके बाद दीवार से जा करायी. कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.