निदेशक ने किया डीएवी तेनुघाट का निरीक्षण
तेनुघाट. डीएवी स्कूल तेनुघाट का निरीक्षण रविवार को डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के निदेशक जेपी सुर, झारखंड क्षेत्रीय प्रथम केसी श्रीवास्तव तथा रांची जॉन के पूर्व निदेशक एलआर सैनी ने किया. श्री सुर ने विद्यालय के निर्माणाधीन भवन को देखा. पदाधिकारियों ने तेनुघाट डैम का आनंद लिया. मौके पर डीएवी स्वांग प्राचार्य एएन राउत राय, […]
तेनुघाट. डीएवी स्कूल तेनुघाट का निरीक्षण रविवार को डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के निदेशक जेपी सुर, झारखंड क्षेत्रीय प्रथम केसी श्रीवास्तव तथा रांची जॉन के पूर्व निदेशक एलआर सैनी ने किया. श्री सुर ने विद्यालय के निर्माणाधीन भवन को देखा. पदाधिकारियों ने तेनुघाट डैम का आनंद लिया. मौके पर डीएवी स्वांग प्राचार्य एएन राउत राय, डीएवी ललपनिया प्राचार्य, तेनुघाट डीएवी की प्राचार्या अर्चना मिश्रा उपस्थित थे.