श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ शुरू
बेरमो फोटो जेपीजी 18-19 प्रवचन देती 12 वर्षीय बच्ची राधाफुसरो. मारवाड़ी युवा मंच एवं श्याम मित्र मंडली के सौजन्य से फुसरो स्थित अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान कथा शुरू हो गया. वृंदावन से आयी 12 वर्षीय कथावाचिका राधा ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित प्रवचन दिया. कहा कि ईश्वर का स्मरण […]
बेरमो फोटो जेपीजी 18-19 प्रवचन देती 12 वर्षीय बच्ची राधाफुसरो. मारवाड़ी युवा मंच एवं श्याम मित्र मंडली के सौजन्य से फुसरो स्थित अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान कथा शुरू हो गया. वृंदावन से आयी 12 वर्षीय कथावाचिका राधा ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित प्रवचन दिया. कहा कि ईश्वर का स्मरण मात्र करने से सारे कष्टों का निवारण होता है. साथ ही परिवार मंे शांति व धन-धान्य की प्राप्ति होती है. यज्ञ में यजमान की भूमिका राजकुमार गोयल ने सपरिवार निभायी. मौैके पर गंगा दास चांडक, दयानंद वर्णवाल, महेंद्र खेमका, पिंटू राइका, पंकज मित्तल, नितिन अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.