बीबीएम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल

18 बोक 35 – ट्रॉफी प्रदान करते विधायक योगेश्वर महतो बाटुलप्रतिनिधि, दुगदादुगदा फुटबॉल मैदान में चल रहे 23 वें विनोद बिहारी महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर कोयलांचल क्लब, बेरमो ने कब्जा जमाया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. मध्यांतर तक दोनों टीम बराबरी पर रही. कोयलांचल क्लब बेरमो ने मध्यांतर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 10:02 PM

18 बोक 35 – ट्रॉफी प्रदान करते विधायक योगेश्वर महतो बाटुलप्रतिनिधि, दुगदादुगदा फुटबॉल मैदान में चल रहे 23 वें विनोद बिहारी महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर कोयलांचल क्लब, बेरमो ने कब्जा जमाया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. मध्यांतर तक दोनों टीम बराबरी पर रही. कोयलांचल क्लब बेरमो ने मध्यांतर के बाद दुगदा स्पोर्टिंग क्लब के खिलाफ एक गोल की बढ़त ली. मैन ऑफ द मैच कास खिताब बेरमो कोयलांचल के रंजीत तांती को मिला. मुख्य अतिथि बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल व डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर व गुब्बारे उड़ा कर मैच का उद्घाटन किया. बाटुल ने कहा कि विनोद बिहारी महतो झारखंड के निर्माणकर्ता के साथ एक महान व्यक्तित्व थे. दोनों टीम के खिलाडि़यों को उत्साहित करते हुए विधायक ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलनी चाहिए. डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि खेल में हार-जीत का होना तय है, लेकिन हार निराशा नहीं, बल्कि अधिक मेहनत का संदेश देती है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि गौरीशंकर महतो, चंद्रपुरा प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष संतोष पांडेय, सचिव सुभाषचंद्र महतो, मुखिया गणेश दास, पूर्व मुखिया अर्जुन रजक, दिलीप ठाकुर, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष गणेश महतो, दुगदा मिडलिंग विक्रेता संघ अध्यक्ष राजकुमार तुरी, मो साऊद आलम, झारखंड क्लब के अध्यक्ष मोहनलाल महतो, सचिव गुंजय सिन्हा, वीरु महतो, योगेंद्र महतो, अरुण सिंह, रमेश शर्मा, रावणेश्वर उपाध्याय, काली पांडेय, छत्रधारी महतो, कालू महतो टाइगर, खेलू महतो समेत क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version