रणबीर कपूर को देना पड़ा जुर्माना

मुंबई: पहले से सूचना दिए बगैर करीब एक लाख रपए की अनुमानित कीमत के ब्रांडेड सामान अपने साथ ले जाने के कारण बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को आज मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ देर के लिए हिरासत में ले लिया गया. उन पर जुर्माना भी लगाया गया. सीमा-शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

मुंबई: पहले से सूचना दिए बगैर करीब एक लाख रपए की अनुमानित कीमत के ब्रांडेड सामान अपने साथ ले जाने के कारण बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को आज मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ देर के लिए हिरासत में ले लिया गया. उन पर जुर्माना भी लगाया गया.

सीमा-शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 30 साल के रणबीर को बाद में छोड़ दिया गया. ब्रिटिश एयरवेज के विमान में तड़के 12:30 बजे लंदन से आए रणबीर जब 60,000 रुपए के ब्रांडेड निजी सामान के साथ स्थानीय छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर जा रहे थे, उस वक्त उन्हें रोका गया.

सीमा-शुल्क उपायुक्त समीर वानखेडे ने बताया, ‘‘जब अभिनेता एक गलियारे से गुजर रहे थे तो उन्हें रोका गया. जिस गलियारे से वह गुजर रहे थे उसका इस्तेमाल सिर्फ अधिकारी और हवाई अड्डे के कर्मचारी कर सकते हैं.’’समीर ने बताया, ‘‘इसके बाद अभिनेता के सामान की जांच की गयी. जांच में पाया गया कि उन्होंने अपने पास ब्रांडेड परफ्यूम, कपड़े, फुटवीयर रखे थे जिनकी अनुमानित कीमत तकरीबन एक लाख रुपए थी. उन्हें इन सामानों की जानकारी रेड चैनल में सीमा-शुल्क अधिकारियों को देनी चाहिए थी.’’

Next Article

Exit mobile version