सीसीएल ऑपरेटर कार्य के दौरान घायल
बेरमो फोटो जेपीजी 19-7 उपचार के दौरान घायलफुसरो. सीसीएल ढोरी खास इंकलाइन में सोमवार को हेवी टेंडर मशीन में कार्य के दौरान ऑपरेटर सुभाष धोबी घायल हो गया. सहकर्मी उसे तत्काल ढोरी सेंट्रल अस्पताल ले गये, जहां डॉ साकेत सौरभ ने उपचार किया. सुभाष के पैर में गंभीर चोट आयी है. दुर्घटना के बाद कामगारों […]
बेरमो फोटो जेपीजी 19-7 उपचार के दौरान घायलफुसरो. सीसीएल ढोरी खास इंकलाइन में सोमवार को हेवी टेंडर मशीन में कार्य के दौरान ऑपरेटर सुभाष धोबी घायल हो गया. सहकर्मी उसे तत्काल ढोरी सेंट्रल अस्पताल ले गये, जहां डॉ साकेत सौरभ ने उपचार किया. सुभाष के पैर में गंभीर चोट आयी है. दुर्घटना के बाद कामगारों ने कहा कि बिना किसी सुरक्षा के हम काम करते हैं. सिर्फ खानापूर्ति के लिए सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है. कर्मियों को टोपी, जूता व सुरक्षा उपकरण भी नहीं दिये जाते हैं.