कारो में पेलोडर से कोयला लोडिंग का विरोध
बेरमो फोटो जेपीजी 19-10 विरोध करते लोकल सेल मजदूर प्रतिनिधि, फुसरोसीसीएल बीएंडके एरिया के कारो परियोजना में सोमवार को लोकल सेल प्वाइंट पर ट्रक लोडिंग का कार्य करने वाले लोकल सेल मजदूरों ने पेलोडर लोडिंग कार्य का जम कर विरोध किया. सोमवार को लोकल सेल प्वाइंट में कोयला लदायी के लिए प्रबंधन ने 16 ट्रकों […]
बेरमो फोटो जेपीजी 19-10 विरोध करते लोकल सेल मजदूर प्रतिनिधि, फुसरोसीसीएल बीएंडके एरिया के कारो परियोजना में सोमवार को लोकल सेल प्वाइंट पर ट्रक लोडिंग का कार्य करने वाले लोकल सेल मजदूरों ने पेलोडर लोडिंग कार्य का जम कर विरोध किया. सोमवार को लोकल सेल प्वाइंट में कोयला लदायी के लिए प्रबंधन ने 16 ट्रकों की इंट्री करायी थी, लेकिन मजदूरों के विरोध के बाद पेलोडर द्वारा इन ट्रकों पर लोडिंग होने से रोका गया. वार्ड पार्षद संजय भोक्ता व झाकोमयू के शाखा सचिव अशोक महतो ने कहा कि पेलोडर से कोयला लोडिंग किये जाने से सेल मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति है. मालूम हो कि 12 चक्का ट्रक लोडिंग में मजदूरों को 33 सौ रुपये तथा 10 चक्का ट्रक पर कोयला लदायी के एवज में ढ़ाई हजार रुपये मिलते हैं. पेलोडर लोडिंग होने से इस राशि से मजदूर वंचित रह जायेंगे. विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि जब तक मजदूरों को लोडिंग का काम नहीं दिया जाता है, तब तक लोडिंग ठप रहेगी. मौके पर सुंदर विश्वकर्मा, बैजनाथ महतो, मेघनाथ गंझू, तरुण सिंह, हेमलाल कुमार, सुरेंद्र गंझू, भोला कोल, दुर्गा महतो, पति महतो, मल्लू महतो, गोलू देवी, निशा देवी, शर्मिला देवी, अनार देवी, कमली मंझियान सहित कई मजदूर उपस्थित थे.