ऊपरघाट के विद्यालयों में भी हुए बाल समागम पर कार्यक्रम
बेरमो फोटो जेपीजी 19-18 प्रतियोगिता में शामिल बच्चे ऊपरघाट. ऊपरघाट के विभिन्न पंचायतों में संचालित विद्यालयों में बाल समागम कार्यक्रम के तहत कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन सोमवार को किया गया. पलामू पंचायत के नव प्रावि गिदरपटका में लंबी दौड़, जलेबी दौड़, बोरा दौड़ के अलावे चिंत्राकन प्रतियोगिता हुई. इसके अलावे मवि नारायणपुर में […]
बेरमो फोटो जेपीजी 19-18 प्रतियोगिता में शामिल बच्चे ऊपरघाट. ऊपरघाट के विभिन्न पंचायतों में संचालित विद्यालयों में बाल समागम कार्यक्रम के तहत कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन सोमवार को किया गया. पलामू पंचायत के नव प्रावि गिदरपटका में लंबी दौड़, जलेबी दौड़, बोरा दौड़ के अलावे चिंत्राकन प्रतियोगिता हुई. इसके अलावे मवि नारायणपुर में भी कई प्रतियोगिताएं हुई. संकुल साधनसेवी जिवाधन महतो ने कहा कि शिक्षा के साथ शारीरिक विकास के लिए प्रतियोगिताएं जरूरी हैं. सफल प्रतिभागियों को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा. मौके पर वार्ड सदस्य किशुन मांझी, ग्राशिस अध्यक्ष मदन हेंब्रम, बालेश्वर हांसदा, धनपति रविदास, राजेश हेंब्रम, बहादुर हेंब्रम, मोहन हेंब्रम, अजय मरांडी, कार्तिक गंझू, कृष्णा गंझू आदि उपस्थित थे.