23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन अतिक्रमण मुक्त होते ही सिंदरी में लगेगा प्लांट

बोकारो: सिंदरी में अतिक्रमण मुक्त जमीन मिलते ही स्टील प्लांट लगाने का काम शुरू हो जायेगा. अतिक्रमण को हटाने व लोगों को बसाने में होने वाले खर्च को सेल वहन करेगा. सिंदरी में सेल नया स्टील, पावर व यूरिया प्लांट लगायेगा. ये बातें इस्पात मंत्रलय के संयुक्त सचिव यूपी सिंह शुक्रवार को बोकारो निवास में […]

बोकारो: सिंदरी में अतिक्रमण मुक्त जमीन मिलते ही स्टील प्लांट लगाने का काम शुरू हो जायेगा. अतिक्रमण को हटाने व लोगों को बसाने में होने वाले खर्च को सेल वहन करेगा. सिंदरी में सेल नया स्टील, पावर व यूरिया प्लांट लगायेगा. ये बातें इस्पात मंत्रलय के संयुक्त सचिव यूपी सिंह शुक्रवार को बोकारो निवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. मौके पर बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्र भी उपस्थित थे.अब अतिक्रमण की समस्या : श्री सिंह ने बताया कि सिंदरी की सबसे बड़ी समस्या थी बीआइएफआर. इससे इसको बाहर निकाला गया है.

जमीन अतिक्रमण मुक्त
अब अतिक्रमण की समस्या आड़े रही है. एफसीआइ को अतिक्रमण मुक्त जमीन सेल को मुहैया करानी थी. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. अभी भी वहां बड़े पैमाने पर लोग अवैध रूप से रह रहे हैं. आसपास के क्षेत्र में भी अतिक्रमण हो गया है. वहां 6000 एकड़ जमीन है. सेल को प्लांट लगाने के लिए 4000 एकड़ जमीन चाहिए. एफसीआइ ने जमीन को खाली करा कर नहीं दिया. श्री सिंह ने बताया : शनिवार को सुबह धनबाद जाऊंगा. वहां से लौटने के बाद एसआरयू जाऊंगा.

बोकारो में काफी क्षमता, काम हो रहा है : श्री सिंह ने कहा : सेल की इकाइयों में भिलाई, बोकारो राउरकेला काफी महत्वपूर्ण है. बोकारो में काफी क्षमता है. इसमें काफी सुधार की गुंजाइश है. काम हो रहा है. रिजल्ट आयेगा. फिलहाल, बोकारो में कोक, सिंटर, गैस बाहर से खरीदना पड़ रहा है. आठ में से तीन बैटरी बंद है. इससे प्लांट के मुनाफे पर असर पड़ रहा है. नया सीआरएम बन रहा है. एसएमएस-3 के स्थान पर एसएमएस-1 का आधुनिकीकरण हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें