profilePicture

वॉलीबॉल में डी-नोबिली स्कूल विजयी

चंद्रपुरा.स्वयं सहायता समूह दामोदर फाउंडेशन एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई. वेलफेयर सेंटर में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित की गयी. बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटूल एवं प्रमुख अनिल कुमार महतो ने विजेता एवं उपविजेता खिलाडि़यों के बीच प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 9:03 PM

चंद्रपुरा.स्वयं सहायता समूह दामोदर फाउंडेशन एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई. वेलफेयर सेंटर में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित की गयी. बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटूल एवं प्रमुख अनिल कुमार महतो ने विजेता एवं उपविजेता खिलाडि़यों के बीच प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया. उन्होंने खेल जगत की महता पर प्रकाश डाला़ वॉलीबॉल टूर्नामेंट में डी-नोबिली स्कूल चंद्रपुरा की टीम ने दुगदा की टीम को तीन-एक के अंतर से हराकर विजेता का खिताब जीता़ इसी तरह अंडर- 19 कबड्डी प्रतियोगिता में स्टार इलेवन क्लब चन्द्रपुरा विजेता एवं बिरसा सरस्वती विद्या मंदिर झरनाडीह को उपविेजेता का पुरस्कार मिला़ इसी प्रतियोगिता के अंडर 14 में बिरसा सरस्वती विद्या मंदिर झरनाडीह चैंम्पियन रहा़ कबड्डी खेल के सीनियर ग्रुप में पश्चिमपल्ली युवा समिति विजेता एवं दुगदा टीमउपविजेता बनी़ लेकिन सर्वाधिक रोमांचक रस्साकस्सी प्रतिस्पर्धा में सभी उम्र की लोगों ने जोर लगाकर उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया़ मौके पर विजय कुमार, संजय कुमार उपेन्द्र प्रसाद बर्णवाल, सुनिल कुमार, पप्पु सिंह, बमबम एवं पंचायत समिति सदस्य मो़ मुमताज मुख्य रूप से उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version