रेलवे यूनियन का चुनाव आज से, मतगणना दो को
बालीडीह: रेलवे के यूनियन चुनाव को लेकर जारी शोर पर बुधवार को थम गया. चुनाव गुरुवार से शुरू होगा. चुनाव प्रक्रिया 27 तक चलेगी. दो मई को मतगणना आद्रा में होगी. अब वोटिंग पर जोर दिया जा रहा है. सभी यूनियन अपना-अपना दावा ठोंक रही है. मुख्य रूप से मेंस कांग्रेस, मेंस यूनियन, मजदूर संघ […]
बालीडीह: रेलवे के यूनियन चुनाव को लेकर जारी शोर पर बुधवार को थम गया. चुनाव गुरुवार से शुरू होगा. चुनाव प्रक्रिया 27 तक चलेगी.
दो मई को मतगणना आद्रा में होगी. अब वोटिंग पर जोर दिया जा रहा है. सभी यूनियन अपना-अपना दावा ठोंक रही है. मुख्य रूप से मेंस कांग्रेस, मेंस यूनियन, मजदूर संघ व टीएमसी मैदान में है.
आद्रा में करीब 12 हजार वोटर हैं, जिन पर सभी यूनियन की नजर है. बोकारो में वोटरों की संख्या 2900 के आसपास है. यहां एक डीजल शेड में और दो एआरएम ऑफिस में मतदान केंद्र बनाये गये हैं.