पुलिस पुल के आवास खाली करायें : संघ
बोकारो: मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए जिला पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सिटी सेंटर स्थित पुलिस क्लब में बैठक की. अध्यक्षता पुलिस लाइन के मेजर बबन सिंह ने की. इसमें पुलिस के कब्जा हुए आवासों को मुक्त कराने पर सहमति बनी. थाना से आये सभी पुलिस पदाधिकारियों ने एक स्वर में अपनी आवासीय समस्या […]
बोकारो: मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए जिला पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सिटी सेंटर स्थित पुलिस क्लब में बैठक की. अध्यक्षता पुलिस लाइन के मेजर बबन सिंह ने की. इसमें पुलिस के कब्जा हुए आवासों को मुक्त कराने पर सहमति बनी. थाना से आये सभी पुलिस पदाधिकारियों ने एक स्वर में अपनी आवासीय समस्या के बारे में बताया.
कहा : डीआइजी के आदेश के बाद भी वर्तमान एसपी आवास को कब्जा से मुक्त कराने की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. पदाधिकारियों ने पुलिस पुल के अवैध कब्जा वाले आवास को खाली करा कर वर्तमान में जिला में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों को आवंटित करने की मांग की.
इन समस्याओं को दूर करने की मांग की गयी : बैठक में बताया गया कि पुलिस केंद्र में दर्जनों पुलिस अधिकारी पदस्थापना की प्रतीक्षा में अपना समय गुजार रहे हैं. वहीं जिले के विभिन्न थाना में पुलिस पदाधिकारियों की कमी के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है. पुलिस केंद्र में पदस्थापना के इंतजार में बैठे पुलिस अधिकारियों को विभिन्न थाना में पदस्थापित करने की मांग की गयी. पुलिस अधिकारियों के लंबित पड़े एरियर व टीए बिल की राशि के भुगतान की मांग की गयी. पदाधिकारियों के मेस के लिये सरकारी कुक देने की मांग की गयी. बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना को उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र का थाना घोषित करने व वहां पदस्थापित पदाधिकारियों को उग्रवाद भत्ता देने की मांग की गयी. एसपी स्तर पर प्रत्येक माह पुलिस सभा कराने की मांग की गयी. पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष माहताब खान ने कहा : वर्तमान एसपी डीआइजी के आदेश के बाद भी कब्जा वाले आवास को खाली कराने की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. अवैध कब्जा वाले आवास को खाली करा कर जिले में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों को जल्द आवंटित नहीं किया गया तो एसोसिएशन आंदोलन करेगा.