बियाडा बाजार। कलश यात्रा के साथ 8 दिवसीय यज्ञ प्रारंभ
20 बोक 16, 17 – कलश यात्रा में शामिल युवतियां व महिलाएंप्रतिनिधि, बालीडीहबियाडा बाजार स्थित जय मां जगदंबा मंदिर प्रांगण में आठ दिवसीय रुद्र चंडी महायज्ञ व श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कलश यात्रा के साथ मंगलवार को शुरू हुआ. कलश यात्रा में शामिल हजारों युवतियां तथा महिलाएं गरगा डैम पहुंची, जहां बनारस से आये आचार्य डॉ […]
20 बोक 16, 17 – कलश यात्रा में शामिल युवतियां व महिलाएंप्रतिनिधि, बालीडीहबियाडा बाजार स्थित जय मां जगदंबा मंदिर प्रांगण में आठ दिवसीय रुद्र चंडी महायज्ञ व श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कलश यात्रा के साथ मंगलवार को शुरू हुआ. कलश यात्रा में शामिल हजारों युवतियां तथा महिलाएं गरगा डैम पहुंची, जहां बनारस से आये आचार्य डॉ उमेश चंद्र तिवारी ने कलशों का संकल्प करवाया. इसके बाद सभी लोग वापस कलश माथे पर लेकर मंदिर लौटे. यहां कलशों को स्थापित किया गया तथा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण हुआ. यज्ञ आयोजन समिति के शंभु नाथ मिश्रा ने बताया कि पहले दिन कलश यात्रा के साथ पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश आदि कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति सदस्य तत्पर दिखे.