बाल समागम के दूसरे दिन भी हुई प्रतियोगिताएं

20 बोक 51 – बाल समागम में भाग लेते स्कूली बच्चेकसमार. बाल समागम कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भी विभिन्न संकुलों में वाद-विवाद, निबंध लेखन, चित्रकला, भाषण समेत अन्य प्रतियोगिताएं हुई. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पुष्पा कुमारी ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं छिपी प्रतिभाओं की पहचान के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक स्कूलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 8:02 PM

20 बोक 51 – बाल समागम में भाग लेते स्कूली बच्चेकसमार. बाल समागम कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भी विभिन्न संकुलों में वाद-विवाद, निबंध लेखन, चित्रकला, भाषण समेत अन्य प्रतियोगिताएं हुई. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पुष्पा कुमारी ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं छिपी प्रतिभाओं की पहचान के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक स्कूलों में बाल समागम का आयोजन किया जा रहा है. इससे अभिभावक, ग्राशिस सदस्य एवं प्रबंध समिति के सदस्यों में भी जागरूकता आयेगी. प्रखंड के मधुकरपुर, मंजूरा, मंझलाडीह, समेत कुल नौ संकुलों में बाल समागम का आयोजन किया गया है. 22 -23 जनवरी को प्रखंड स्तर पर एवं 30-31 जनवरी को जिला स्तर पर बाल समागम आयोजित है. मौके पर बीपीओ स्वपन दास, फटीक चंद्र, भरत लाल डे, संतोष महतो, केदारनाथ महतो, रूपलाल सोरेन, कपिलेश्वर महतो समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version