400 बच्चों के आकर्षक ड्रील ने मोहा मन

20 बोक 24 – विजयी प्रतिभागियों के साथ डॉ हेमलता एस मोहन व शिक्षक -शिक्षिकाएं20 बोक 26 – सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं- डीपीएस प्राइमरी इकाई में वार्षिक खेल दिवस आयोजित- विद्यार्थी जीवन में खेलकूद का अहम स्थान : डॉ हेमलतावरीय संवाददाता, बोकारोदिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राइमरी इकाई में मंगलवार को वार्षिक खेल दिवस का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 8:02 PM

20 बोक 24 – विजयी प्रतिभागियों के साथ डॉ हेमलता एस मोहन व शिक्षक -शिक्षिकाएं20 बोक 26 – सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं- डीपीएस प्राइमरी इकाई में वार्षिक खेल दिवस आयोजित- विद्यार्थी जीवन में खेलकूद का अहम स्थान : डॉ हेमलतावरीय संवाददाता, बोकारोदिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राइमरी इकाई में मंगलवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने किया. उन्होंने खेलकूद को विद्यार्थी जीवन का अहम हिस्सा बताते हुए कहा कि खेलकूद से हर बार बच्चों को नयी बातें सीखने को मिलती हैं. खेल शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरूरी है. इससे त्वरित निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. लगभग 400 बच्चों ने आकर्षक समूह ड्रील व फील्ड डिस्प्ले की प्रस्तुति दी. विभिन्न खेल स्पर्धाओं में काफी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. विजेताओं को निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता व प्राइमरी विंग की हेडमिस्ट्रेस प्रतिमा सिन्हा ने पुरस्कृत किया. खेल दिवस का समापन राष्ट्रगान से हुआ. मंच संचालन सुनीता भारद्वाज, ममता त्रिपाठी व विनीता सिन्हा ने किया.

Next Article

Exit mobile version