खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

कथारा. बोडि़या दक्षिणी पंचायत के भलटोंगरिया नव प्रावि में बाल समागम के तहत बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता हुई. 100 मीटर दौड़ में सूरज कुमार, हेमंत कुमार, कृष्ण कुमार, 400 मीटर में विशाल कुमार, अरविंद नायक, प्रदीप कुमार, 200 मीटर में संजय कुमार, सालोनी कुमारी, सुजाता कुमार, 50 मीटर बोरा दौड़ में प्रदीप कुमार, तारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 9:02 PM

कथारा. बोडि़या दक्षिणी पंचायत के भलटोंगरिया नव प्रावि में बाल समागम के तहत बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता हुई. 100 मीटर दौड़ में सूरज कुमार, हेमंत कुमार, कृष्ण कुमार, 400 मीटर में विशाल कुमार, अरविंद नायक, प्रदीप कुमार, 200 मीटर में संजय कुमार, सालोनी कुमारी, सुजाता कुमार, 50 मीटर बोरा दौड़ में प्रदीप कुमार, तारा कुमारी, सुजाता कुमार, जलेबी दौड़ में संदीप कुमार, सूरज कुमार, सन्नी कुमार, चित्रांकन में अरविंद नायक, प्रदीप कुमार व तारा कुमारी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. पंसस घनश्याम प्रसाद ने विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया. मौके पर प्रधानाध्यापक सुमन कुमार, नुनूबाला देवी, बबलू नायक, मनोज यादव, तनवीर रहमान, सोनी देवी, सबिता देवी आदि उपस्थित थे.