ढोरी प्रबंधन के साथ राकोमसं की वार्ता
फुसरो. मजदूरों की नौ सूत्री मांग को लेकर ढोरी जीएम कार्यालय में प्रबंधन के साथ राकोमसं ने मंगलवार को वार्ता की. क्षेत्रीय अध्यक्ष छविनाथ सिंह ने मांगों को प्रबंधन के समक्ष रखा. मजदूरों को सुरक्षा सामान, पेयजल, कॉलोनियों में बिजली, सफाई आदि मांग की गयी. जीएम प्रभाकर चौकी ने प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का […]
फुसरो. मजदूरों की नौ सूत्री मांग को लेकर ढोरी जीएम कार्यालय में प्रबंधन के साथ राकोमसं ने मंगलवार को वार्ता की. क्षेत्रीय अध्यक्ष छविनाथ सिंह ने मांगों को प्रबंधन के समक्ष रखा. मजदूरों को सुरक्षा सामान, पेयजल, कॉलोनियों में बिजली, सफाई आदि मांग की गयी. जीएम प्रभाकर चौकी ने प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने की बात कही. मौके पर एसओपी एके सिंह, एसओ प्रशासनिक ओपी सिंह सहित यूनियन प्रतिनिधि की ओर से क्षेत्रीय सचिव कमला सिंह, मंगरा उरांव, बबन रजक, संतोष महतो, जितेंद्र यादव, मो असगर, डब्लू सिंह आदि उपस्थित थे.