333 नि:शक्त विद्यार्थियों को मिला कृत्रिम अंग

20 बोक 47 – नि:शक्त बच्चों को कृत्रिम अंग देते जिप अध्यक्ष व अन्यप्रतिनिधि, चासझारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से मंगलवार को समावेशी शिक्षा के तहत 333 नि:शक्त विद्यार्थियों के बीच कृत्रिम अंग का वितरण किया गया. बुनियादी स्कूल चास में आयोजित कृत्रिम अंग वितरण समारोह का उद्घाटन विधायक विरंची नारायण व जिप अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 9:03 PM

20 बोक 47 – नि:शक्त बच्चों को कृत्रिम अंग देते जिप अध्यक्ष व अन्यप्रतिनिधि, चासझारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से मंगलवार को समावेशी शिक्षा के तहत 333 नि:शक्त विद्यार्थियों के बीच कृत्रिम अंग का वितरण किया गया. बुनियादी स्कूल चास में आयोजित कृत्रिम अंग वितरण समारोह का उद्घाटन विधायक विरंची नारायण व जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह ने किया. शिविर में बड़ी ट्राइसाइकिल 65, छोटी ट्राइसाइकिल 39, बडा व्हील चेयर 57, छोटा व्हील चेयर 71 व 189 बच्चों को जूता व वॉकर दिया गया. नि:शक्तों की सेवा सबसे बड़ी सेवा : बिरंचीइस अवसर पर विधायक विरंची नारायण ने कहा कि नि:शक्तों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है. इनके बीच कृत्रिम अंग का वितरण समाज में आईना दिखाने का काम करेगा. इस सेवा में समाज के संपन्न लोगों को आगे आना चाहिए. तभी समाज के साथ ये कदम मिला कर चलेंगे. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक विनित कुमार, एसबी पांडेय, बीइओ जय प्रकाश शर्मा, रजनी शर्मा, रवि शंकर झा, भाजपा नेता संजय त्यागी, मथुर मंडल, संतोष वर्णवाल सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version