बीइइओ पर आदेशपाल ने लगाया थप्पड़ मारने का आरोप
संवाददाता, बोकारोबेरमो 02 के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जय प्रकाश कुमार के आदेशपाल मोहन कुमार ने उनके खिलाफ वेतन रोकने व पूछने पर थप्पड़ जड़ने का आरोप लगाते हुए डीसी से शिकायत की है. डीसी को दिये आवेदन में आदेश पाल ने कहा है कि बीइइओ के कारण उसे दो माह से वेतन नहीं मिला […]
संवाददाता, बोकारोबेरमो 02 के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जय प्रकाश कुमार के आदेशपाल मोहन कुमार ने उनके खिलाफ वेतन रोकने व पूछने पर थप्पड़ जड़ने का आरोप लगाते हुए डीसी से शिकायत की है. डीसी को दिये आवेदन में आदेश पाल ने कहा है कि बीइइओ के कारण उसे दो माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन के संबंध में पूछने पर भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं. नौकरी खा जाने की धमकी देते है. 08 जनवरी को बीइइओ ने उसकी कनपट्टी पर एक थप्पड़ मारा. घटना की जानकारी चंद्रपुरा बीडीओ को भी दी थी. आदेश पाल ने डीसी से मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने व वेतन दिलाने की मांग की है. डीसी ने संबंधित विभाग को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.बीइइओ का कहना है : मेरे ऊपर लगाये गये सारे आरोप निराधार हैं. आदेशपाल द्वारा उपस्थिति नहीं बनायी जाती थी,जिसके कारण उनका वेतन नहीं मिला था. फिलहाल दिसंबर तक का वेतन जा चुका है. मामले की जांच करायी जाय. इसके पूर्व बीडीओ ने भी आदेशपाल को समझाया गया था.